
रामप्रसाद जोशी
संस्थापक / निदेशक
WELCOME TO
ARTIZEN AGRO INDIA PVT. LTD.
राजस्थान प्रदेश को भारत में विश्व के पहले बांस आधारित प्रोड्क्शन के निर्माण में अग्रणी बनाने के लिए 19 नवम्बर 2020 में आर्टिजन एग्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की गई।
आर्टिजन एग्रो इंडिया का उद्देश्य ग्रामीण युवक/युवतियों को MSME के अंतर्गत SHG बनवाकर रोजगार दिलाना है इसके अलावा, कंपनी की बांस आधारित प्रोड्क्शन प्लांट स्थापित करने की योजना है। जिससे देश में इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 50 लाख लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न होने की सम्भावना है।
आर्टिजन एग्रो इंडिया ने इस पहल में किफायती, सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभाव को देखा है। बाँस को लकड़ी के रूप में कच्चे माल की सतत आपूर्ति बनाने के लिए, आर्टिजन एग्रो इन्डिया प्राइवेट लिमिटेड राजस्थान में अपनी सहयोगी ईकाईयों तथा किसानों के साथ मिलकर उनकी बंजर जमीन पर बांस पौधे लगवाने का काम कर रहा है और बांस को एक स्थायी नकदी फसल में बदल रहा है। पारंपरिक फसलों की तुलना में कृषि वानिकी मॉडल का पालन करने से किसानों की आय में लगभग 5 गुना वृद्धि हो सकती है।